Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस दौरान 19 वर्षीय राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट के फाइनल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। 

राज बावा अंडर-19 विश्व कप फाइनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। 2006 में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। 1948 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य तरलोचन बावा के पोते राज बावा ने गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई को तहस नहस करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इंग्लैंड टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। 

पंजाब के इस ऑलराउंडर ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों विल लक्सटन और जॉर्ज बेल को सस्ते में आउट किया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस का विकेट लिया और कप्तान टॉम पर्स्ट को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने आउट किया। इसके बाद उन्होंने ऑलराउंडर रेहान अहमद को 10 रन पर आउट कर दिया और फिर अंतिम स्पैल के लिए वापस आए और आखिरी इंग्लिश विकेट को गिराया। 

अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

5/31 - 2022 में राज बावा
4/8 - 2006 में पीयूष चावला
4/30 - 2020 में रवि बिश्नोई
4/34 - रवि कुमार 2022 
4/54 - 2012 में संदीप शर्मा 

इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 91 रन के संघर्ष के बावजूद 189 रनों का स्कोर खड़ा किया क्योंकि जेम्स रे ने 95 रनों की ठोस पारी खेली, हालांकि वह सिर्फ 5 रन से योग्य शतक से चूक गए। भारत को शुरूआत में थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए मैच को अपने नाम करने में सफलता हासिल की और खिताब एक बार फिर अपने नाम किया।