Sports

कुआलालंपुर: कप्तान दीपेंद्र सिंह के आॅलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने अंडर 19 एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व चैंपियन भारत को 19 रन से हराया दिया है। बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की पूर्व चैंपियन रह चुकी है और नेपाल जैसी टीम से हार टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।


PunjabKesari

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपेंद्र के 88 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए थे। जे सिंह ने भी 36 रन का योगदान दिया। दीपेंद्र ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 48.1 ओवर में 166 रन पर ही ढेर हो गई थी।

लड़खड़ा गई टीम इंडिया
186 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान हिमांशु राणा और नवजोत कालरा ने शानदार शुरुआत की और इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई और 48.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई थी।