Sports

गोल्ड कोस्ट : भारत के शीर्ष टेबल टैनिस खिलाड़ी शरत कमल ने कॉमनवैल्थ के पुरुष एकल के राउंड आफ 32 के कड़े मुकाबले में दुनिया के 488वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के जावेन चूंग को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मेलबर्न 2006 खेलों में एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले शरत कमल ने पहले तीन गेम जीतने के बाद लय गंवा दी लेकिन दुनिया का यह 48वें नंबर का खिलाड़ी 11-2, 11-5, 11-4, 7-11, 11-13, 6-11, 11-7 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

शरत कमल के युगल जोड़ीदार जी साथियान भी एकल वर्ग में आगे बढऩे में सफल रहे। दुनिया के 46 वें नंबर के खिलाड़ी साथियान ने पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को 11-5, 11-3, 11-5, 11-3 से हराया। महिला एकल में मौमा दास मारिशस की एलोडी हो वान काउ को 11-6 11-1 11-8 11-7 जबकि मधुरिका पटकर ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की रीयान चुंग को 11-7, 14-12, 11-9, 11-2, 11-9 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

शरत और साथियान ने पुरूष युगल तोरामोआ मीता और नोआ ताकूआ की किरिबाती की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 11-2, 11-5, 11-6 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी ने पुरुष युगल के राउंड आफ 32 के एक अन्य मुकाबले में शेमार ब्रिटोन और क्रिस्टोफर फ्रेंकलिन की गयाना की जोड़ी को 11-6, 11-5, 11-7 से हराया। 

महिला युगल में पूजा सहस्रबुद्धे और सुथीर्थ मुखर्जी ने मारिशस की रुकैया किनू और संजना रामास्वामी को 11-3 11-4 11-4 से हराया। मिश्रित युगल में मौमा और शरत ने सिरिसेना रोहन और मदुरांगी इशारा की श्रीलंका की जोड़ी को 11-6, 4-11, 11-9, 11-5 से हराया। 

साथियान और मनिका बत्रा ने मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 11-7, 11-8, 13-11 से जबकि सानिल और मधुरिका ने श्रीलंका की जोड़ी के खिलाफ 11-5 11-8 11-5 जीत दर्ज की। पूजा और हरमीत की जोड़ी को हालांकि मलेशिया के चूंग और लाइने कारेन की जोड़ी के खिलाफ 6-11, 6-11, 11-3, 9-11 से हार झेलनी पड़ी।