Sports

जालन्धर (जसमीत सिंह) : हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आंधी लाते हुए भारतीय पारी को महज 93 रनों पर सिमेट दिया। बोल्ट ने धवन, रोहित, शुभमन, केदार और हार्दिक के विकेट झटककर टीम इंडिया की कमर तो तोड़ी ही साथ ही साथ यह भी साबित कर दिया है कि घर में उनसे खतरनाक बॉलर और कोई नहीं है। बोल्ट ने हैमिल्टन में महज 21 रन देते हुए 5 विकेट झटके। इसके साथ ही वह घर में खेलते हुए सबसे कम मैचों में 100 विकेट झटकने वाले पहले बॉलर भी बन गए हैं। 
49 मैच - ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड
53 मैच - वकार यूनिस - यूएई
56 मैच - जवागल मैकग्राथ/ब्रेट ली-ऑस्ट्रेलिया
60 मैच - शॉन पोलक - दक्षिण अफ्रीका
61 मैच - मखाया नटिनी - दक्षिण अफ्रीका
62 मैच - वसीम अकरम-पाकिस्तान/शेन वार्न - ऑस्ट्रेलिया
अकेले यह ही नहीं, बोल्ट ने 2015 विश्व कप के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने, सबसे ज्यादा पांच विकेट झटककर रिकॉर्डों की पटारी भी भरी है।

जुलाई 2012 में डैब्यू के बाद से दूसरे हाईएस्ट विकेटटेकर

PunjabKesari

बोल्ट ने 11 जुलाई 2012 को डैब्यू किया था। अगर तब से लेकर अब तक की बात की जाए तो वह अपने 75 मैचों में 50 मेडन फैंककर 138 विकेट ले चुके हैं। यह उनका इस लिस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर है जिन्होंने जुलाई 2012 से अब तक 89 मैच खेलकर 139 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 68 मैच 136 विकेट, श्रीलंका के लासिंथ मलिंगा 91 मैच 126 विकेट, अफगानिस्तान के राशिद खान 52 मैच 118 विकेट का नाम आता है। 

स्वदेशी रिचर्ड हैडली का बड़ा रिकॉर्ड किया बॉलर : ट्रेंट बोल्ट ने मैच दौरान 10 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 21 रन पर 5 विकेट झटके। यह न्यूजीलैंड की तरफ से उनका 5वां पांच विकेट का हॉल था। इसके साथ ही उन्होंने अपने ही देश के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली है।
 
जब-जब लेते हैं 5+ विकेट, विरोधी टीम टेकती है घुटने
PunjabKesari
ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन की सबसे खास बात यह है कि वह जब-जब 5 या इससे ज्यादा विकेट लेते हैं, विरोधी टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाते देते। देखें आंकड़े-
92 - भारत के खिलाफ (बोल्ट  5/21) 2019 में
74 - पाकिस्तान के खिलाफ (बोल्ट 5/17) 2018 में 
121 - वैस्टइंडीज के खिलाफ (बोल्ट 7/34) 2017 में 
257 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (बोल्ट 6/33) 2017 में 
151 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (बोल्ट 5/27) 2015 में 
न्यूजीलैंड ने सभी वनडे जीते ... 6/33 बनाम ऑस्ट्रेलिया और 7/34 बनाम वैस्टइंडीज टैस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में आए

2015 विश्व कप के बाद से हाईएस्ट विकेट टेकर

PunjabKesari
बोल्ट 2015 विश्व कप के बाद से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी है। उन्होंने इस अवधि के दौरान 128 विकेट झटके हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा 45 मेडन फैंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। वह इस दौरान 10 बार 4 विकेट तो 5 बार 5 विकेट ले चुके हैं।

बोल्ट के सोशल साइट्स पर बंधे तारीफों के पुल