Sports

नई दिल्ली : कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान जमैका तल्लावाह बनाम सेंट लूसिया किंग्स के मैच में खूब चौके लगे। खास तौर पर जमैका तल्लावाह  ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। यह ट्वंटी-20 इतिहास का 10 वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहले नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है जिसने दो साल पहले ही आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। इस मैच में जजई का बल्ला खूब चला था। वही, सीपीएल की बात करें तो जमैका की ओर से आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। 

एक पारी में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट

278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, फरवरी 2019
278/4 चैक रिपब्लिक बनाम तुर्की, अगस्त 2019
267/2 टीएंडटी राइडर्स बनाम तलाहवाज, सितंबर 2019
263/5 आर.सी.बी. बनाम वारियर्स, अप्रैल 2013
263/5 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सितंबर 2016
262/4 नॉर्थ वैस्ट बनाम लिमपोपो, सितंबर 2018
260/6 श्रीलंका बनाम केन्या, सितंबर 2007
260/4 यॉर्कशायर बनाम नॉर्थएट्स, अगस्त 2017
260/5 भारत बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2017
258/4 मुंबई बनाम सिक्किम, फरवरी 2019
255/5 जमायका बनाम सेंट लुसिया, अगस्त 2021

बता दें कि जमायका की शुरूआत शानदार रही थी। उनके  ओपनर वॉल्टन और कीनर लेविस ने आते ही सेंट लुसिया के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। वॉल्टन ने 29 गेंदों में 47 तो लेविस ने 21 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हैदर अली भी 32 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाने में कामयाब रहे। कप्तान रोवमैन पावेल ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। लेकिन मैच का आकर्षण रहे आंद्रे रसेल। रसेल ने 14 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सेंट लुसिया की टीम पहले आठ ओवरों में ही अपनी आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में बैठी देख रही थी।