Sports

टोक्यो : भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में जगह बना ली। प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से 8 ने फाइनल में प्रवेश किया। 

भारत के अभिषेक वर्मा अच्छे प्रयासों के बावजूद फाइनल में प्रवेश से चूक गए और 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे। सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे। पिछले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके चौधरी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके छह सीरिज में 586 स्कोर किया। चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे स्थान पर रहे।