Sports

नई दिल्ली : टोक्यो ओलिम्पिक में बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली पीवी सिंधू का मंगलवार दोपहर को राजधानी के इंदिरा गांधी अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सिंधू का स्वागत करने के लिए भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बाई) के महा सचिव अजय सिंघानिया और फेडेरशन के अन्य अधिकारी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)के अधिकारी मौजूद थे।

बाई ने सरकार, खेल मंत्रालय और साई को उसके प्रयासों और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सिंधू को परिवार के लोगों और सुरक्षाकर्मियों के घेरे के बीच हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया। हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर ओलिम्पिक पदक विजेता का स्वागत किया। सिंधू ने इस अवसर पर कहा- मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह बड़े गर्व का दिन था। थकावट जैसी कोई बात नहीं है मेरे लिए यह रोमांच से भरा दिन रहा। मैं सिंघानिया सर और मुझे समर्धन करने वाले लोगों का धन्यवाद करती हूं।