Sports

नई दिल्लीः भारत ने राजकोट में खेले पहले टी20 मैच में विंडीज को 272 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। विंडीज टीम हर क्षेत्र में भारत के आगे घुटने टेकते नजर आई। भारतीय टीम ने करीब दो दिन तक बल्लेबाजी की और कैरेबियाई टीम की दोनों पारियां कुल मिलाकर 100 ओवर भी नहीं टिक पाईं। स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए विंडीज टीम का मजाक उड़ाया, लेकिन उन्हें विंडीज के ही एक खिलाड़ी ने मुहतोड़ जवाब दिया। 
PunjabKesari

भज्जी ने कहा था कि विंडीज की टीम रणजी ट्राॅफी की एलीट ग्रुप में भाग लेने लायक भी नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया था, 'विंडीज क्रिकेट से पूरे सम्मान के साथ मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं... क्या यह विंडीज टीम प्लेट ग्रुप से रणजी क्वॉर्टर्स के लिए क्वॉलिफाइ कर सकती है? इलीट से तो नहीं होगा। #INDvsWI' 

भज्जी का यह ट्वीट विंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट को नागवार गुजरा है। विंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने निशाना साधते हुए कहा है कि भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान ऐसे ट्वीट देखने को नहीं मिले। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हे ब्रो, इस तरह के अहंकारी ट्वीट्स इंग्लैंड के खिलाफ देखने को नहीं मिले। लेकिन कोई बात नहीं युवा टीम सीख जाएगी।'

गौरतलब है कि विंडीज के खिलाफ इस सीरीज के ठीक पहले इंग्‍लैंड के दौरे में विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का बुरा हाल हुआ था और पांच टेस्‍ट की सीरीज में उसे 1-4 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीनो बेस्‍ट ने अपने जवाब में हरभजन को इसी बात की याद दिलाई है।