Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में भले ही इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। पर टीम के कप्तान जो रूट ने अकेले ही रन बना रहे हैं। रूट एक तरफ से लगातार रन बना रहे हैं पर उन्हें दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल रहा। यही वजह है कि इतनी शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी रूट को हार का सामना करना पड़ रहा है। जो रूट के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1700 से अधिक रन बना डाले हैं। इंग्लैंड का कोई दूसरा बल्लेबाज इसके नजदीक भी नजर नहीं आ रहा है। रूट ने इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह रिकॉर्ड बना लिए हैं। देखें -

एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन 

1788: मोहम्मद यूसुफ (2006)
1710: विवियन रिचर्ड्स (1976)
1708: जो रूट (2021)*
1656: ग्रीम स्मिथ (2008)

2021 टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन

1708 - जो रूट
530 - रोरी बर्न्स
391 - जे बेयरस्टो
368 - ओली पोप

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम के लिए सर्वाधिक बार टॉप स्कोरर

13: जो रूट
10: मार्नस लाबुस्चगने
08: क्रेग ब्रैथवेट
08: स्टीव स्मिथ

एक साल में टेस्ट कप्तान के रूप में टीम के लिए सर्वाधिक बार टॉप स्कोरर 

12: जो रूट (2021)*
11: ग्रीम स्मिथ (2008)
09: बॉब सिम्पसन (1964)
09: विराट कोहली (2018)

एक साल में टेस्ट में टीम के लिए सर्वाधिक शीर्ष स्कोर 

12: जो रूट (2021)*
11: ग्रीम स्मिथ (2008)
10: विवियन रिचर्ड्स (1976)
10: सुनील गावस्कर (1979)