Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): क्रिकेट विश्व कप 2019 के लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं। भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि मेजबान इंग्लैंड का सामना दूसरे अंतिम चार मुकाबले में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम है जो 8वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस टीम का नाम है न्यूजीलैंड। 

PunjabKesari
दरअसल, वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी न्यूजीलैंड ने कभी भी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच नहीं जीता है। इतना ही नहीं, साल 2007 के वर्ल्ड कप में, साल 2011 के वर्ल्ड कप में, साल 2015 के वर्ल्ड कप और अब साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। लेकिन, खिताब अभी भी कोसों दूर है। 

PunjabKesari
वर्ल्ड कप 2019 के प्रदर्शन की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मैच जीते जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इसके अलावा 4 मैच में न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी। बावजूद इसके टीम 11 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची। 

PunjabKesari

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें इस प्रकार है  

ऑस्ट्रेलिया 8 बार

न्यूजीलैंड 8 बार 

भारत 7 बार

पाकिस्तान 6 बार

इंग्लैंड 6 बार 

वेस्टइंडीज 4 बार

श्रीलंका 4 बार

साउथ अफ्रीका 4 बार 

केन्या 1 बार