Sports

नागपुरः श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक बनाने वाले भारतीय ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि चोट के बाद एक बार फिर से इस तरह के प्रदर्शन उनके लिए काफी अहम है।   

विजय को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे टेस्ट में शिखर धवन के निजी कारणों से हटने के कारण उन्होंने लगभग आठ महीने बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करते हुए शानदार 128 रन जड़ दिए। विजय ने इस शतक से खुद को साबित भी कर दिया है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।   

विजय ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद शनिवार को कहा कि इस विकेट पर शुरुआत में रन बनाना काफी मुश्किल था। लेकिन पुजारा और मैंने इस मुश्किल समय को भुनाया। चोट का समय मेरे लिए काफी मुश्किल समय था। मैंने इस पर कड़ी मेहनत की और खुद को इससे उबारा। चोट के बाद ऐसे प्रदर्शन काफी मायने रखता है। इस शतक से मुझे लय मिल गया है और मैं इसे आगे ले जाना चाहता हूं।