Sports

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे का कहना है कि इस साल का आईपीएल हम सभी लोगों के लिए एक अलग अनुभव होगा। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इसके लिए दिल्ली की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में गुरुवार को यूएई जाने के लिए मुंबई पहुंची।

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी को सुरक्षा के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आईपीएल का आय़ोजन जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा जिसके लिए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। पहली बार दिल्ली टीम के लिए खेलने जा रहे रहाणे ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि यह समय हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन सभी की तरह मैंने भी पिछले कुछ महीने में अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर ध्यान केंद्रित किया और अपने परिवार का ख्याल रखा।'

उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने से मुझमें सकारात्मकता आई है। हालांकि यह आईपीएल हम सभी के लिए एक अलग अनुभव होगा। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैदान पर रहने के दौरान सकारात्मक रहें।' टीम के युवा बल्लेबाज मुंबई के पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘हमने इस महामारी में पिछले चार-पांच महीने बिताए हैं, तो हम सभी को पता है कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है। हम सभी इस माहौल में खेलने के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए सभी जरुरी उपाय कर रहे हैं।'

पृथ्वी ने कहा, ‘‘दिल्ली टीम के सभी खिलाड़ी टीम के रुप में खेलेंगे। हमें पता है कि लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं। लेकिन हमारा ध्यान यूएई में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग सत्र करने का है। हमारे पास टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी हैं जिससे हम इस सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।'