Sports

नई दिल्लीः क्रिकेट के खेल में कई ऐसे रिकाॅर्ड दर्ज हैं, जिनपर यकीन करना पाना कभी-कभार मुश्किल हो जाता है। रोहित की वनडे वनडे क्रिकेट में 264 रनों की पारी, डाॅन ब्रैडमैन के टेस्ट में 12 दोहरे शतक, यह ऐसे कारनामे हैं जहां तक पहुंचना कई बल्लेबाजों के लिए महज एक सपना ही बनकर रह जाता है। वहीं भारत के एक पूर्व बल्लेबाज के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कभी 'जीरो' पर आउट ना होने का अद्भुत रिकाॅर्ड दर्ज है। यह बल्लेबाज कोई आैर नहीं बल्कि 11 अगस्त 1954 को पंजाब में जन्में यशपाल सिंह हैं। 

वनडे में कभी नहीं हुए जीरो पर आउट
यशपाल ने 24 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था । हालांकि इनका वनडे करियर लंबे समय तक नहीं चला। साल 1985 में उन्होंने 27 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में आखिरी मैच खेला था। यशपाल ने 42 मैचों में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक तो नहीं निकला मगर वनडे क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं होने का एक अनोखा कारनामा जरूर कर गए। 
PunjabKesari

इनका टेस्ट करियर भी वनडे की तरह छोटा रहा। यशपाल ने 37 मैचों की 59 पारियों में 33.45 की आैसत से 1606 रन बनाए, जिसमें 2 शतक आैर 9 अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चत्तम स्कोर 140 रहा। वहीं प्रथम श्रेणी में 160 मैच खेलकर 8933 रन बनाए, जिसमें 21 शतक आैर 46 अर्धशतक शामिल रहे। इसमें उनका एक नाबाद दोहरा शतक(201) भी है।