Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज नाथन एस्टल ने 19 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में क्राइस्टचर्च स्थित एएमआई स्टेडियम में ये कमाल किया था। आज भी टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में उनका नाम पहले नम्बर पर है और कोई इस रिकाॅर्ड को नहीं तोड़ सका है। 

एस्टल ने दूसरी इंनिंग के दौरान दोहरा शतक ठोका था और न्यूजीलैंड ने 550 रन का लक्ष्य रखा था। एस्टल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 119/3 था और उन्होंने मात्र 153 गेंदों पर 200 रन की पारी खेलकर रिकाॅर्ड कायम कर दिया। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो गए। 

अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 28 चौकों और 11 छक्के लगाए हुए कुल 168 गेंदें खेली और 222 रन बनाए। एस्टल ने अपने करियर के दौरान 81 टेस्ट, 223 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल्स मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 4702, 7090 और 74 रन बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज में 2007 में वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद दूसरे नम्बर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नम्बर आता है जिन्होंने 2016 में 163 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। वहीं भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ओवर ऑल तीसरे और अपने देश की तरफ से सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने 168 गेंदों में ये कमाल किया था।  

नाथन एस्टल - 153 गेंदें, साल 2002
बेन स्टोक्स - 163 गेंदें, साल 2016
वीरेंद्र सहवाग - 168 गेंदें, साल 2009
वीरेंद्र सहवाग - 182 गेंदें, साल 2006
ब्रेंडन मैकुलम - 186 गेंदें, साल 2014