Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ उन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिनका आईपीएल और टी20 फॉर्मेट में पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है। इस वजह से ही भारतीय टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। भारतीय टीम में पहली बार सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को मौका दिया गया है। इन सभी नए खिलाड़ियों का आईपीएल के पिछले सीजन में रिकॉर्ड बढ़िया रहा था। आईए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। देखें आंकड़े- 

विराट कोहली : 15 मैच, 466 रन
रोहित शर्मा : 12 मैच, 332 रन
के.एल. राहुल : 14 मैच, 670 रन
शिखर धवन : 17 मैच, 618 रन
श्रेयस अय्यर : 17 मैच, 519 रन
सूर्यकुमार यादव :17 मैच, 480 रन
हार्दिक पांड्या : 14 मैच, 281 रन
रिषभ पंत : 15 मैच, 343 रन
ईशान किशन : 14 मैच, 516 रन
युजी चहल : 15 मैच, 21 विकेट
वरुण चक्रवर्ती : 13 मैच, 17 विकेट
अक्षर पटेल : 13 मैच, 17 विकेट
वाशिंगटन सुंदर : 15 मैच, 8 विकेट
राहुल तेवतिया : 14 मैच, 14 विकेट
टी. नटराजन : 16 मैच, 16 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (हिस्सा नहीं लिया)
दीपक चाहर : 14 मैच, 12 विकेट
नवदीप सैनी : 13 मैच, 6 विकेट
शार्दुल ठाकुर : 9 मैच, 10 विकेट

गौर हो कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज से दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ अजमाना चाहेंगी। क्योंकि दोनों ही टीमें काफी संतुलित दिख रही हैं और विश्व कप भारत में अक्तूबर के महीने में होना तो इसलिए सबकी नजरें इस सीरीज पर होंगी।