Sports

नई दिल्लीः आईपीएल सीजन-11 बेहद रोमांचक भरा रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में कई नए रिकाॅर्ड बने तो कई टूटे। बात चाहे रनों की हो या फिर चाैकों-छक्कों की। अगर बात की जाए इस सीजन में सबसे ज्यादा चाैके लगाने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत। 

पंत ने टूर्नामेंट में खेले 14 मैचों में सबसे ज्यादा 68 चाैके लगाए हैं। दूसरे नबंर पर पंजाब के केएल राहुल रहे। उन्होंने 14 मैचों में 66 चाैके लगाए। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमन 17 मैचों में 64 छक्के लगातक तीसरे, मुंबई के ओपनर सूर्यकुमार यादव 14 मैचों में 61 चाैकों के साथ चाैथे आैर हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन 16 मैचों में 59 चाैके लगाकर पांचवें स्थान पर रहे।

सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज- 
रिषभ पंत- 14 मैचों में 37 छक्के
शेन वाटसन- 15 मैचों में 35 छक्के
अंबाती रायुडू- 16 मैचों में 34 छक्के
लोकेश राहुल- 14 मैचों में 32 छक्के
आंध्रे रसेल- 16 मैचों में 31 छक्के