Sports

भुवनेश्वर : दुनिया की 15वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क होपकिन्स ने खुलासा किया है कि विश्व कप हिस्सा लेने के लिए उनकी टीम के पास पर्याप्त कोष नहीं था। ऐसे में खिलाड़ी अपनी जेब से पैसे खर्चकर यहां पहुंचे हैं। होपकिन्स ने कहा- दक्षिण अफ्रीका जितना अधिक हाकी खेलेगा उतना बेहतर रहेगा। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा मैचों का अनुभव लें। हमारी प्राथमिकता कोष का इंतजाम करना होगा।
हालांकि हमारे पास कोई प्रायोजक है लेकिन इससे इतनी राशि इकट्ठी नहीं होती जिससे विश्व कप का बजट पूरा हो जाए। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी लेकिन होपकिन्स सकारात्मक चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा- यह रोमांचक है कि हम अपना पहला मैच मेजबान देश के खिलाफ खेल रहे हैं। हम इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। हमें लगता है कि अच्छी हाकी खेलने और मैच से नतीजा हासिल करने के लिए हमारेे पास टीम, कौशल और रणनीति है।