Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व कप शुरू होेेने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिकेट के इस महांकुभ में शामिल होने के लिए सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टीम इंडिया विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्ग्ज खिलाडी़ सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि धोनी को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। 

PunjabKesari
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए सचिन ने कहा, 'मेरी निजी राय है कि धोनी को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। फिलहाल टीम कॉम्बिनेशन क्या होने वाला है इसके बारे में मुझे कुछ पता नही है लेकिन शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर ओपनिंग करेंगे, कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं चौथे नंबर पर जिस भी बल्लेबाज को भेजा जाए। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को पांचवे नंबर पर आना चाहिए। धोनी के बाद हार्दिक पांड्या को आना होगा जोकि एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं।'

PunjabKesari
सचिन ने कहा, 'फिनिशर की तरफ देखते हैं तो हमें एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जोकि अंत तक टिका रहे और सारे दबाव को झेले। टीम के लिए 5 से लेकर 8 नंबर तक बल्लबाजी काफी अहम होने वाली है। मुझे लगता है कि हम इसके लिए काफी सक्षम हैं। स्पिनर पर भरोसा जताते हुए सचिन ने कहा कि अगर आपके पास क्वालिटी स्पिनर हैं जो बीच ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं तो फिर वो विकेट हासिल करेंगे।'