Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ महज 2 ओवरों में ही 17 रन देते हुए पांच विकेट चटका लिए। अंकित ने त्रिपुरा के बल्लेबाजों यू बॉस, टी मिश्रा, मुरासिंह, हरमीत सिंह्र एस दास को पवेलियन की राह दिखाई। 

दरअसल बारिश के चलते मैच केवल छह ओवरों का खेला गया था। अंकित ने पहले ओवर में दो विकेट लिए। उसके बाद अगले और पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर त्रिपुरा को 49 रन तक रोक दिया। उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 50 रन का लक्ष्य मिला था जोकि उन्होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बना लिया।

हालांकि उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही थी। आर सिंह 2, यादव 0 तो समर्थ सिंह 2 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन इसके बाद नाथ और चौबे ने पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अंकित राजपूत के 5 विकेट
4-0-20-5 बनाम राजस्थान, 2017
4-0-14-5 बनाम एसआरएच, 2018
2-0-17-5 बनाम त्रिपुरा, 2019
टी 20 प्रारूप में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले अंकित राजपूत पहले भारतीय बन गए हैं। यह रिकॉर्ड तो अब तक टी-20 स्पैशलिस्ट यजुवेंद्र चहल भी नहीं बना सके हैं।