Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान में हादसे होते रहते हैं और कई बार इन हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक हादसा क्रिकेट के ग्राउंड में उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बारामूला और बडगाम के मैच खेला जा रहा था और एक बल्लेबाज की मौत हो गई। इस खिलाड़ी का नाम जहांगीर अहमद वार बताया गया है। बारामूला क्रिकेट टीम का अहम सदस्य जहांगीर 11वीं का छात्र था और नॉर्थ कश्मीर के गोशबाग में रहता था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 साल के जहांगीर को गेंदबाज ने बाउंसर फेंकी तो उन्होंने पुल करने की कोशिश की। गेंद जहांगीर के बल्ले से ना लगकर सीधे उसकी गर्दन और सिर के बीच में लगी। गेंद इतनी तेज थी कि वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari

गौर हो कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज फिल ह्यूज भी मैदान में ऐसे ही हादसे के शिकार हुए थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर रमण लांबा की मौत भी गेंद सिर पर लगने की वजह से हुई थी।