Sports

नई दिल्लीः मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि खराब फार्म में चल रही वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर है ।

भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी । पिछले महीने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला दौरा है । टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था । डब्ल्यू वी रमन को मुख्य कोच बनाने के बाद भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया । गैरी कस्र्टन कोच बनने की दौड़ में रमन से आगे थे लेकिन वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल टीम के कोच का पद छोडऩे को तैयार नहीं थे । बीसीसीआई ने 30 नवंबर को रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म होने के बाद नये आवेदन बुलाये थे ।
Harmanpreet Kaur image

मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया जबकि आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिये जुड़ी थी । चयन समिति की प्रमुख हेमलता काला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के सामने टीम का ऐलान किया । वेदा की जगह मोना मेशराम को वनडे टीम में शामिल किया गया । शिखा पांडे ने टी20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह ली । वहीं वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया ।

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेशराम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे ।

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव , अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया ।