Sports

एकातेरिनबर्गः स्वीडिश फुटबॉल टीम के कोच जेन एंडरसन ने आज जर्मनी पर निशाना साधते हुए कहा कि शनिवार को हुए दोनों देशों के मैच में जीत के बाद जर्मन टीम के कुछ अधिकारियों का जश्न मनाने का तरीका ‘‘अपमानजनक’’ था।

 PunjabKesari

एंडरसन ने माना कि उनकी टीम के लिए मौजूदा विश्व विजेता से 1-2 की नाटकीय हार के बाद स्थिति आसान नहीं रही। बुधवार को स्वीडन करो या मरो वाले मुकाबले में मैक्सिको से भिड़ेगा। कोच का कहना है कि टोनी क्रूज के 95 वें मिनट में गोल दागने के बाद जर्मन खेमे में अत्यधिक उत्साह के साथ जश्न मनाया गया।

जर्मनी ने स्वीडिश खेमे को उकसाने के लिए अपनी टीम के दो अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जर्मन टीम के मीडिया संयोजक उली वोइट और बैकरूम स्टाफ के प्रमुख जॉर्ज बेहलो कल दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले मैच में टीम से दूर रहेंगे।

PunjabKesari