Sports

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड ए के पहली पारी के 562 रन के जवाब में भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट में दूसरी पारी में दो विकेट पर 127 रन बनाए जब खराब रोशनी के कारण खेल चार ओवर पहले ही रोकना पड़ा। भारत ए ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे। मेजबान ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ए ने दूसरी पारी में दो विकेट 127 रन पर गंवा दिए। अभी भी भारत ए 219 रन से पीछे है।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर प्रियांक पांचाल 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड ए ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 385 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेन क्लीवेर और मार्क चैपमैन ने छठे विकेट के लिये 268 रन की साझेदारी की। क्लीवेर ने 344 गेंद में 196 रन बनाये जबकि चैपमैन ने 245 गेंद में 114 रन की पारी खेली। क्लीवेर ने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का जड़ा।

वहीं चैपमैन ने 11 बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया। आठवें नंबर पर उतरे कोल मैकोंची ने 74 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने क्लीवेर के साथ सातवें विकेट के लिये 114 रन जोड़े। भारत ए के ईशान पोरेल और एस संदीप वारियर को दो दो विकेट मिले। भारत ए ने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। अभिमन्यु ईश्वरन 26 रन बनाकर आउट हुए।