Sports

नई दिल्ली : टैसा ब्लैंचर्ड ऐसे पहली महिला रैसलर बन गई है जिन्होंने इंपेक्ट वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप की मैंस बैल्ट जीत ली है। टैसा ने बीते दिन सामी कैलीहान को हराकर यह चैम्प्यिनशिप अपने नाम की। 24 साल की टैसा ने जीत के बाद कहा कि मैं अब इम्पैक्ट रैसलिंग में आदमी या औरत की लीडर बन गई हैं। मैं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हूं। मैं अब आपकी वर्ल्ड चैंपियन हूं।

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

टैसा ने कहा- मेरी जिंदगी के पीछे आठ महीनों में सैमी और ओव मेरे ऊपर लगातार पत्थर फैंक रहे थे। जिंदगी में कोई परफेक्ट नहीं होता। हम सब मानव हैं। और यह महत्व नहीं रखता कि आप मेरे बारे में क्या बोल रहे हो।

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

टैसा ने कहा- मुझे मालूम है कि मेरे पास एक मजबूत दिमाग है। यह मेरी मदद करता है। 

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

बता दें कि टैसा बीते दिनों महिला रैसलर एलिसिन के साथ ट्विट विवाद के कारण भी चर्चा में आई थी। दरअसल, एलिसिन ने एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- हे महिलाओं, एक और को सपोर्ट करो, अच्छे नतीजे आएंगे?

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

इस पर टैसा ने एलिसिन पर सीधा आरोप लगा दिया कि तुम ऐसा कैसा बोल सकती हो जोकि ब्लैक महिला को देखकर उसके मुंह पर थूंकती है और उसे गाली देती है।

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

टैसा के इस कमैंट से बौखलाई एलिसिन ने कहा था कि यह सब झूठ है। टैसा-एलिसिन के इस विवाद ने खूब सूर्खियां बटोरी थीं।

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

टैसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। बीते दिनों ही उन्होंने अचानक सगाई कर अपने फैंस को हैरान में डाल दिया था।

देखें टैसा ब्लैंचर्ड की फोटोज-

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

 

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan

Tessa blanchard won Mens World Championship Belt, defeating Sami Callihan