तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज –  गुकेश की लगातार दूसरी जीत

Edited By Niklesh Jain,Updated: 06 May, 2023 06:10 AM

tepe sigeman chess tournament 2023

स्टाकहोम स्वीडन ( निकलेश जैन ) तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है, बल्कि लाइव विश्व रैंकिंग मे वह अब 2741 अंको के साथ 15वें स्थान...

स्टाकहोम स्वीडन ( निकलेश जैन ) तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है, बल्कि लाइव विश्व रैंकिंग मे वह अब 2741 अंको के साथ 15वें स्थान पर पहुँच गए है । उन्होने दूसरे दिन सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए जर्मनी के शीर्ष खिलाड़ी विन्सेंट केमर के खिलाफ राय लोपेज ओपनिंग में राजा के ऊपर आक्रमण का शानदार नमूना पेश किया और 35 चालों में बाजी अपने नाम कर ली । शतरंज ओलंपियाड के व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता गुकेश नें जिस अंदाज में प्रतियोगिता की शुरुआत की है वह विश्व टॉप 10 में शामिल होने के बेहद करीब पहुँच गए है । वहीं भारत के दूसरे खिलाड़ी दूसरे वरीय अर्जुन एरिगासी को मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है । अन्य मुकाबलों में यूएसए के 14 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को तो रूस के पीटर स्वीडलर नें इज़राइल के बोरिस गेलफंड को पराजित किया । अब तीसरे राउंड में गुकेश के सामने निल्स तो अर्जुन के सामने पीटर स्वीडलर की चुनौती होगी ।

Rank after Round 2

Rk.   Name FED Rtg
1 GM Gukesh, D IND 2732
2 GM Svidler, Peter FID 2683
  GM Grandelius, Nils SWE 2664
  GM Mishra, Abhimanyu USA 2550
5 GM Erigaisi, Arjun IND 2701
6 GM Keymer, Vincent GER 2700
7 GM Gelfand, Boris ISR 2678
  GM Van Foreest, Jorden NED 2689

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!