Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: हेमिल्टन में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाऐगा। वहीं भारत इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करना चाहेंगा। ऐसे में अगर भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया तो वो पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

PunjabKesari
दरअसल, इस समय टीम इंडिया लगातार अपने पिछले 10 टी20 सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में हरा देगी ये सीरीज भी भारतीय टीम के नाम हो जाएगी और ये भारत की लगातार 11वीं सीरीज जीत होगी। भारत से पहले पाकिस्तान की टीम ये कमाल कर युकी है और वो लगातार 11 टी 20 सीरीज में अपराजेय रही थी। लगातार सीरीज जीतने का उसका क्रम दक्षिण अफ्रीका में टूटा है। हालांकि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में अब तक कोई भी टी 20 सीरीज नहीं जीती है और उसकी कोशिश यही होगी कि वो ये कमाल करे साथ ही साथ पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ले। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। टी 20 विश्व कप के बाद से ये पाकिस्तान की पहली हार थी। पाकिस्तान का लगातार जीतने का सिलसिला वर्ष 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ था जो पिछले वर्ष नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी रहा था। अब भारत के पास न्यूजीलैंड में सीरीज जीतकर पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को बराबर करने का बेहतरीन मौका है। पिछले 10 टी 20 सीरीज में भारत लगातार अपराजेय रहा है। इनमें से आठ सीरीज तो भारत ने जीते जबकि दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ था। न्यूजीलैंड से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी 20 सीरीज ड्रॉ खेला था। 

आइए एक नजर डालते हैं भारत के पिछले दस टी 20 सीरीज के रिजल्ट पर 

वर्ष 2017: भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया

वर्ष 2017-18: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला

वर्ष 2017-18: न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया

वर्ष 2017-18: श्रीलंका को 3-0 से हराया

वर्ष 2017-18: साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया

वर्ष 2017-2018: निदाहास ट्रॉफी अपने नाम की (टी 20 प्रारूप में खेला गया था)

वर्ष 2018: ऑयरलैंड को 2-0 से हराया

वर्ष 2018: इंग्लैंड को 2-1 से हराया

वर्ष 2018-19: वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

वर्ष 2018-19: ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेला