Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। 6 फरवरी को अभी विंडीज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होनी है लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अभी फिलहाल तीन क्रिकेटरों शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर का ही नामा सामने आया है। उधर, पूरी टीम को आइसोलेशन में रख दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सक्रिय हैं। वहीं, बीसीसीआई खिलाडिय़ों की रिप्लेसमेंट की घोषणा करने की तैयारी में है। 

अभी दो खिलाड़ी हैं स्टैंडबाई में
वनडे सीरीज में स्थिति न बिगड़े इसलिए बीसीसीआई ने पहले ही तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को स्टैंडबाय के तौर पर रखा था। इन दोनों को अभी तक टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। अब इन्हें मौका मिलने की संभावना है। 

रोहित की बतौर कप्तान पहली सीरीज

Team India, Corona positive, Covid 19, Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaikwad, Shreyas iyer, cricket news in hindi, sports news, WI vs IND, Team india
विराट कोहली के वनडे की कप्तानी से हटने के बाद से रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के फुटटाइम कप्तान हैं। यह चोट के बाद उनकी पहली सीरीज थी। बीसीसीआई 2023 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया में बड़े बदलाव कर चुका है। इसके लिए कोचिंग विभाग में राहुल द्रविड़ पर भरोसा जताया गया है। 

ऐसे होने हैं मैच 
पहला वनडे : 6 फरवरी को अहमदाबाद में
दूसरा वनडे : 9 फरवरी को अहमदाबाद में
तीसरा वनडे : 11 फरवरी को अहमदाबाद में

पहला टी-20 : 16 फरवरी को कोलकाता में
दूसरा टी-20 : 18 फरवरी को कोलकाता में
तीसरा टी-20 : 20 फरवरी को कोलकाता में

Team India, Corona positive, Covid 19, Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaikwad, Shreyas iyer, cricket news in hindi, sports news, WI vs IND, Team india

यह टीम हुई थी घोषित
बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत
ऑलराऊंडर : दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर
स्पिनर : रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज : दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान