Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कई बड़े बदलाव किए हैं। श्रीलंका खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने टीम में 5 नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन, नितिश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया और राहुल चाहर अपने वनडे डेब्यू किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब भारतीय टीम में एक साथ 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ हो। इससे पहले भी एक बार यह हो चुका है।

PunjabKesari

भारतीय टीम ने 40 साल पहले 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 नए चेहरों को टीम में मौका दिया था। भारत ने पहली बार वनडे में पांच खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिसंबर 1980 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में दिया था जब स्पिनर दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मुंबई के स्टाइलिश बल्लेबाज संदीप पाटिल और तिरूमलई श्रीनिवासन ने अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला था। इसके साथ ही 1985 के बाद से यह भारत की सबसे कम अनुभवी टीम है।

सिर्फ तीसरी बार भारतीय टीम वनडे में 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। 

1974 बनाम इंग्लैंड लीड्स में (भारत का पहला वनडे)
1980 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में
2021 बनाम श्रीलंका कोलंबो में

साल 2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

क्रुणाल पंड्या
प्रसिद्ध कृष्णा
इशान किशन
सूर्यकुमार यादव
संजू सैमसन
नितीश राणा
चेतन सकरिया
कृष्णप्पा गौतम
राहुल चाहर