Sports

जालन्धर : इंगलैंड में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया खिताब की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है। सितारों से सजी टीम इंडिया 25 मई को इस बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। मुख्य मुकाबला शुरू होने से पहले सभी टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने हैं। टीम इंडिया पहले न्यूजीलैंड तो फिर बांगलादेश से भिड़ेगी। अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है कि वह टीम इंडिया के अभ्यास मैच भी टीवी पर लाइव देख सकते हैं। 

दरअसल, आईसीसी ने टीम इंडिया के दोनों मैचों का लाइव प्रसारण करने का फैसला किया है। 25 और 28 मई को होने वाले यह दोनों अभ्यास मैच टीवी पर दिखेंगी। भारत में यह मैच स्टार स्पोट्र्स पर दिखेंगे। 

विश्व कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
25 मई : (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल
28 मई : (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ
--------
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन - 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल - 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज - 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड - 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन - 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड - 27 जून
7. भारत बनाम इंगलैंड, एजबेस्टन - 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन - 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स - 6 जुलाई
-----
9 जुलाई : सैमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
11 जुलाई : सैमीफाइनल 2, एजबेस्टन
14 जुलाई : फाइनल, लॉड्र्स