Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला पोटशेफरूम के सेनवेस पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय अंडर-19 की टीम ने जैसे ही पाकिस्तानी टीम को ऑल आउट किया वैसे ही भारत के नाम शानदार रिकॉर्ड जुड़ गया। भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप में लगातार 11 बार विपक्षी टीम को ऑल आउट करने का रिकार्ड बना दिया है। 

सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में पाकिस्तानी कप्तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खराब शुरूआत के बाद टीम ने वापसी की लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे वह टिक नहीं पाएं और 172 रन पर ऑल आउट हो गए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भारतीय अंडर-19 की टीम ने (2006-08) के बीच 10 बार विपक्षी टीम को ऑल आउट करने का रिकॉर्ड बनाया था। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम 43वें ओवर में 172 रन बना कर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को 173 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम पाकिस्तान टीम को हरा देती है तो वह रिकॉर्ड 7वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।