Sports

स्पोर्ट्स डेसक : डुनेडिन में बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने 88 रनों से मैच जीतते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर ने 7 चौकों की मदद से 82 गेंदों में 69 रन बनाते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। 

तोड़ा फ्लेमिंग का रिकाॅर्ड 

Taylors becomes first player in New Zealand to make this record

साल 2006 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले 34 साल के टेलर ने 203 पारियां खेलते हुए 8026 रन बनाए और स्टीफन फ्लेमिंग के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। गौर हो कि फ्लेमिंग ने 8007 रन बनाए थे और उस दौरान उन्होंने नाथन एस्टल के 7090 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वर्ल्ड क्रिकेट के बल्लेबाजों के बीच 8000 रन पूरे करने वाले टेलर चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।  

सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले क्रिकेटर 

Taylor's becomes first player in New Zealand to make this record

जहां राॅस सबसे तेज 8000 रन चौथे खिलाड़ी हैं। वहीं, सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली के बाद एबी डीविलियर्स और सौरव गांगुली का नम्बर आता है।