Sports

एजलः टाटा ट्रस्ट ने पूर्वोत्तर भारत में युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण एवं विकास अवसर मुहैया कराने के लिए यहां फुटबॉल का अत्याधुनिक सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस स्थापित करने की घोषणा की। 

टाटा ट्रस्ट ने 25 छात्र खिलाडिय़ों का पहला बैच चुना है जिसमें 12 से 14 साल के खिलाड़ी शामिल हैं। मिजोरम , मणिपुर , नगालैंड , मेघालय और असम में एक लंबी प्रतिभा तलाश प्रक्रिया के जरिए उनका चयन किया। सेंटर में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण , बुनियादी ढांचा , शिक्षा , रिहाइशी सुविधाएं आदि मुहैया कराई जाएंगी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, केंद्र में खिलाडिय़ों के व्यक्तित्व विकास , संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी कौशल पर भी बराबर ध्यान दिया जाएगा।