Sports

विज्क आन जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का आठवाँ राउंड अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आया और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ही उलटफेर का शिकार बन गए । प्रतियोगिता मे खेल रहे 18 वर्ष के युवा खिलाड़ी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें कार्लसन को मात देते हुए वो कारनामा कर दिखाया की जो पिछले 8 वर्षो मे कई दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके । सिसलियन डिफेंस मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आन्द्रे नें कार्लसन को पूरे नियंत्रण के साथ 38 चालों मे पराजित कर दिया । एक और परिणाम मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पराजित करते हुए टूर्नामेंट मे एकल बढ़त बना ली है । खेले गए अन्य मुकाबलों मे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें आर्यन तारी से  ,पोलैंड के जान डुड़ा नें स्पेन के डेविड अंटोन से ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें पोलैंड के राडोस्लाव से ,और अमेरिका के फबियानों करूआना नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए आधा अंक बाँट लिया । 13 राउंड के क्लासिकल टूर्नामेंट मे अब एक दिन के विश्राम के बाद बचे हुए राउंड खेले जाएँगे ।