Sports

विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दसवें राउंड मे पोलैंड के राडोस्लाव वोइटसजेक को पराजित करते हुए मेजबान देश के नंबर एक खिलाड़ी अनीश गिरि नें 7 अंक बनाते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । अनीश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए लंदन सिस्टम ओपनिंग मे 49 चालों मे जीत हासिल की । एक और शानदार जीत नाम रही रूस के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी आन्द्रे एसीपेंकों की जिन्होने स्पेन के अंटोन डेविड को पराजित करते हुए 6.5 अंको के साथ अमेरिका के फबियानों करूआना और फीडे के अलीरेजा फिरौजा के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । वही लगातार हार का सामना कर रहे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को मात देकर जीत हासिल की । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना से ड्रॉ खेला । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें नॉर्वे के आर्यन तारी से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । राय लोपेज ओपनिंग मे 53 चालों तक प्रयास करने के बाद भी हरि केवल आधा अंक ही हासिल कर सके । अन्य मुकाबलों मे पोलैंड के जान डुड़ा नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा से अंक बांटे ।

PunjabKesari