Sports

जयपुर : विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु की टीम ने एलीट ग्रुप सी के एक मैच में सेना की टीम को 212 रन से हरा दिया। तमिलनाडु ने इससे पहले राजस्थान को हराया था। तमिलनाडु की सेना पर जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज विग्रेश जिन्होंने 41 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। बहरहाल, तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 294 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 95 रन बनाए जबकि हरि निशांत ने 73 रन की पारी खेली।

वहीं, एम मोहम्मद ने भी 15 गेंदों पर 36 रन बनाए। जवाब में सेना की टीम महज 19.1 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। उसके केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। तमिलनाडु की तरफ से विग्नेश 41 रन देकर पांच और एम मोहम्मद ने दस रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में रेलवे ने बिहार को वीजेडी प्रणाली से 84 रन से हराया। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 289 रन बनाए। बारिश के कारण बिहार के सामने 43 ओवर में 240 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया लेकिन उसकी टीम छह विकेट पर 155 रन ही बना पाई। त्रिपुरा ने भी बारिश से प्रभावित मैच में मध्यप्रदेश को वीजेडी प्रणाली से 104 रन से हराया। त्रिपुरा की पारी में तन्मय मिश्रा (102) ने शतक जमाया।