Sports

अबुधाबी : वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन ही हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। 

मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि कीरोन पोलार्ड की टीम को गुरूवार के मैच में निर्धारित समय से एक ओवर कम पाया गया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल होने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। 

आईसीसी के बयान के अनुसार पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए। गत चैम्पियन वेस्टइंडीज इस मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन की हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।