Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत का स्वाद चखने के लिए बेताब होंगी तथा कड़े मुकाबले की उम्मीद है। 

हेड टू हेड 

भारत - 8 
न्यूजीलैंड - 8 

पिच रिपोर्ट 

शुक्रवार शाम दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन लक्ष्य प्राप्ति करने वाली पाक टीम ने जीत हासिल की। ऐसे में टॉस एक बार फिर महत्वपूर्व भूमिका निभाएगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 

ये भी जानें 

ईश सोढ़ी टी20 इंटरनेशनल्स(12 मैचों में 17 विकेट) में भारत के खिलाफ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सोढ़ी भी 2021 में असाधारण फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने सिर्फ आठ टी20आई में 19 विकेट लिए हैं। 
रोहित शर्मा की टी20 संख्या 2019 के बाद से गिर गई है (22 मुकाबलों में औसत 29.85), लेकिन सलामी बल्लेबाज इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है जिसमें 13 पारियों में 338 रन हैं। इसमें 4अर्धशतक और 80 का शीर्ष स्कोर शामिल है। 

इन रिकार्ड्स पर डालें नजर 

#INDvNZ T20Is में सर्वाधिक रन (औसत/स्ट्राइक रेट) 

426: कॉलिन मुनरो [39/149] 
349: रॉस टेलर [35/129] 
338: रोहित शर्मा [31/138] 
325: केन विलियमसन [30/136] 
302: विराट कोहली [38/146] 
280: टिम सीफर्ट [47/156] 

कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल्स में विराट कोहली बनाम विलियमसन 

जीत 
4 : कोहली 
2 : केन 

टॉस जीत 
5 : केन 
1 : कोहली 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत : संभावित एकादश: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण सीवी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट