Sports

टोरंटोः कनाडा में भी आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग शुरू होने वाली है। कनाडा में भारतीय पाकिस्तानी और कैरीबियन की बढ़ती आबादी के मद्देनजर कनाडा में भी भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट शीघ्र ही देखने को मिल सकती है।

भारतीय मूल के टोरंटो के बिजनेस मैन राॅय सिंह ने कहा कि उनका मिषण कैनेडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का है। राॅय सिंह ने कहा कि मैनें आईपीएल की काफी सफलता को देखा है और हम कनाडा और अमेरिका में ऐसी लीग शुरू कर सकते हैं। वह पहले ही इस देश में टी-20 क्रिकेट शुरू करने के लिए कनाडा प्रीमियर लीग टी-20 की कमेटी बना चुके हैं। 

उन्होंने कहा इस क्रिकेट के लिए इनफास्ट्रकचर की कमी ही मुख्य बाधा है। इस मस्या को दूर करने के लिए सिंह ने मियांगार फाल्स के निकेट एक इनडोर स्टेडियम बनाना शुरू कर दिया है। स्टेडियम के लिए 153 एकड़ जमीन खरीदी जा रही है।