Sports

कैलिनइनग्रादः रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में शुक्रवार को तीसरा और दिन का अंतिम मैच सर्बिया और स्विटजरलैंड के बीच खेला गया। स्विटजरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हरा दिया। स्विटजरलैंड ने मैच के अंतिम क्षणों में दूसरा गोल कर सर्बिया को शिकस्त दी। स्विटजरलैंड की ओर से मैच के 90वें मिनट में जर्डन शाकिरी ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। 

PunjabKesari
स्विटजरलैंड की ओर से दूसरे हाफ में पहला गोल मैच के 53वें मिनट में गैनिट जाका ने गोल कर सर्बिया की बराबरी पर ला दिया। सर्बिया की ओर से मैच के पहले हाफ में अलैक्जेंडर मेट्रोविक ने पांचवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी।

PunjabKesari

इससे पहले सर्बिया की ओर से अलैक्जेंडर मेट्रोविक ने मैच के 5वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मेट्रोविक ने शानदार खेल दिखाते हुए तेजी से गेंद पर झपटे और हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

PunjabKesari

मिट्रोविक ने सर्बिया की ओर से मैच के स्टार्ट में लगातार 13 गोल किए हैं, जबकि दो गोल में उन्होंने साथी खिलाड़ी का साथ दिया है। इस प्रकार अलैक्जेंडर का शुरूआती 15 गोल में सर्बिया के लिए बड़ा योगदान रहा है। 

PunjabKesari

मैच के दौरान क्या-क्या हुआ, आइए नजर डालते हैं

PunjabKesari