Sports

नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस के ओपनर सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल टूर्नामेंट के 47वें मैच में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 31 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी की बदाैलत बड़ा कारनामा करते हुए आईपीएल का सात साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया। 

क्या है वो रिकाॅर्ड?
सूर्यकुमार आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 12 मैचों में 473 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में पाॅल वालथाटी को पीछे छोड़ा है। वालथाटी ने 2011 के सीजन 14 मैच खेलकर 463 रन बनाए थे। 
PunjabKesari
अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला होता। इस मामले में तीसरे तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने साल 2015 में 439 रन बनाए थे। वहीं आरसीबी के लिए खेल रहे मंदीप सिंह ने साल 2012 में 432 रन बनाए थे।