Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स भले ही प्वाइंट टेबल में अभी पहले पायदान पर चल रही है। लेकिन वह अभी भी अपने प्रमुख बल्लेबाज के हलके प्रदर्शन से चिंतित है। यह बल्लेबाज है सुरेश रैना। आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रैना का बल्ला इस सीजन में चल नहीं पाया है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में वह सिर्फ 136 रन ही बना पाए हैं। बता दें कि अब तक आईपीएल के इतिहास में रैना की यह सबसे खराब शुरुआत है।

रैना के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा था तीसरा सीजन
SURESH RAINA WROST PERFORMANCE IN IPL SEASON

अब तक आईपीएल में 189 छक्के लगा चुके सुरेश रैना के लिए 2010 का सीजन बेहद अच्छा रहा था। इस दौरान 16 मैचों में उनके नाम 47 की औसत से 520 रन जुड़े थे। बता दें कि आईपीएल हिस्ट्री में सुरेश रैना ऐसे एकमात्र बल्लेबाज है जो हर सीजन में 300 से ज्यादा रन बना रहे हैं।

देखिए रैना का आईपीएल करियर

SURESH RAINA WROST PERFORMANCE IN IPL SEASON