Sports

चेन्नई : भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल (IPL) के इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनाया। रैना ने कहा कि बतौर कप्तान धोनी का हर कदम सही रहा। उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा, ‘उन्होंने जो भी कदम उठाया, सटीक था। उन्हें पता है कि अलग-अलग हालात में अलग-अलग गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है। वह स्टम्प के पीछे सब कुछ नियंत्रित कर लेते हैं। वह सब कुछ काफी बारीकी से देखते हैं।’ 

महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल में कप्तानी

 Suresh Raina photo, MS Dhoni photos

धोनी 2008 में आईपीएल की शुरूआत से ही चेन्नई के कप्तान है। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता और पांच बार उपविजेता रही। टीम ने सभी 10 सत्रों में प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई के लिए 5368 रन बना चुके रैना ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में निखार आया है क्योंकि उन्हें मैथ्यू हेडन, माइकल हस्सी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे खब्बू बल्लेबाजों के साथ खेलने का मौका मिला। 

कोरोना वायरस का असर 

 Suresh Raina photo,  Suresh Raina images

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर के खेल कैलेंडर पर भी असर पड़ा है। रैना ने कहा कि ऐसे में घर में रहना और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘घर में रहना और सरकार के लॉकडाउन संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा ताकि इस महामारी से पार पाया जा सके।’