Sports

बुकारेस्ट रोमानिया ( निकलेश जैन ) में चल रहे ग्रांड चेस टूर का हिस्सा सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड मुक़ाबले खत्म होने के बाद 3मिनट + 2 सेकंड में शतरंज के फटाफट फॉर्मेट माने जाने वाले ब्लिट्ज़ शतरंज के 9 मुक़ाबले खेले गए जबकि 9 राउंड अभी खेले जाने बाकी है । आनंद के लिए ब्लिट्ज़ का पहला दिन बहुत खास नहीं रहा और उनके खाते में तीन जीत तीन हार और तीन ड्रॉ आए ।विश्वनाथन आनंद नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव और रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के खिलाफ जीत दर्ज की तो उन्हे अमेरिका के फबियानों करुआना ,वियतनाम के ले कुयांग लिम और रूस के सेरगी कार्याकिन से हार का सामना करना पड़ा जबकि अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और अमेरिका के वेसली सो से उनके मैच बराबर पर छूटे । आज आनंद इन सभी खिलाड़ियों से एक बार फिर बदले हुए रंग से मुक़ाबला खेलेंगे । 

ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे आनंद की सबसे बड़ी जीत शाकिरयार ममेद्यारोव के खिलाफ आई देखे इसका विशेषज्ञ विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

रैपिड के 9 और ब्लिट्ज़ के 9 राउंड के बाद उक्रेन के अंटोन कोरोबोव 16.5 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है ,जबकि अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 15.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ,तीसरे स्थान पर वियतनाम के ले कुयांग लिम 15 अंक के साथ है जबकि रूस के सेरगी कार्याकिन 14 अंको के साथ चौंथे स्थान पर है , विश्वनाथन आनंद फिलहाल 13.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर चल रहे है । 

PunjabKesari