Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच में भारतीय बल्लेबाजो का प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा। टीम इडिया का टाॅप अार्डर पूरा फेल रहा। एेसे में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ध्यान दिलाया कि कप्तान विराट कोहली समेत भारत का शीर्ष क्रम कुछ अलग करने की फिराक में अपने विकेट सस्ते में गंवा बैठा। 

सीनियर बल्लेबाजों ने हैरान किया
PunjabKesari

गावस्कर ने बताया की 'सीनियर बल्लेबाजों को ऐसा करते देखना हैरानी भरा लगा। टाॅप क्रम के बल्लेबाज ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छेड़ रहे हैं और विरोधी टीम को अपने विकेट सौंपकर लौट रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने उन गेंदों को छेड़ने की कोशिश की, जिसे वह आराम से छोड़ सकते थे। केएल राहुल इस मामले में अपवाद जरूर हो सकते हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए।' गावस्कर आगे कहते हैं, 'अगर ड्रेसिंग रूम में ऐसी बात हुई कि चलो आक्रामक होकर खेलें, गेंदबाजों पर हावी होते हैं, तो यह गलत सोच है। सीरीज की शुरुआत में आपकी यह सोच बिलकुल गलत है। ऑस्ट्रेलियाई सहित कई लोग कह चुके हैं कि सीरीज जीत की दावेदार टीम इंडिया है। तो इसका दबाव कंगारुओं पर है, आपको अपना दिमाग लगाकर बल्लेबाजी करनी है। देखिए पुजारा ने क्या किया। उन्होंने धैर्य के साथ अपनी सीमाओं में रहकर बल्लेबाजी की और कुछ अनोखापन का प्रयास नहीं किया। यह बल्लेबाज कुछ अनोखा करने के कारण आउट हुए।'

कोहली ने खेले गलत शाॅट
sports news, Cricket news in hindi, ind vs aus, test series, former player, sunil gavaskar, team india, top oder, flop, captain virat kohli

गावस्कर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी गलती बताई और कहा कि उन्होंने अपने विकेट का भुगतान किया। उन्होंने कहा, 'विराट क्रीज पर कम समय रहे, लेकिन अपनी गलती के चलते ही आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अच्छी योजना बनाई क्योंकि उन्होंने विराट को अच्छे से देखा। भारतीय कप्तान ने एक भी गेंद विकेटकीपर तक जाने नहीं दी। जिस गेंद पर वह आउट हुए, वह सातवें स्टंप पर जा रही थी। कोहली उसका पीछा करने गए। उन्हें पता है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी खेला और अपने विकेट की कीमत चुकाई।'
sports news, Cricket news in hindi, ind vs aus, test series, former player, sunil gavaskar, team india, top oder, flop, captain virat kohli