Sports

जालन्धर : टीम इंडिया के महान क्रिकेटरों में से एक सुनील गावस्कर ने साफ किया है कि उन्हें एक निर्देशक ने बायोपिक बनाने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंने यह बोलकर मना कर दिया कि उनका जीवन बहुत सामान्य है। ऐसे में एक दर्शक के तौर पर वह खुद भी अपनी जिंदगी को ऑन स्क्रीन पर नहीं देखना चाहेंगे। दरअसल टीम इंडिया के महान ऑलराऊंडर कपिल देव पर बायोपिक ‘1983’ बन रही है जिसके बाद कयास थे कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय सुनील गावस्कर की जिंदगी पर भी फिल्म बनेगी। लेकिन गावस्कर ने अब खुद ही आगे आकर इससे इंकार कर दिया है। 

Sunil Gavaskar not interested to make biopic on his Life

गावस्कर ने इस दौरान स्टारडम पर बात करते हुए कहा कि इसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं होती। उन्होंने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का भी उदाहरण दिया। साथ ही कहा एक सेलिब्रिटी के लिए लगातार अपने खेल में सुधार तो करना होता ही है साथ ही साथ उनपर लोगों की अपेक्षाएं पूरी करने का दबाव भी होता है। वैसे भी शुरुआत दौर में ऐसे कई मौके आते हैं जब नवोदित खिलाडिय़ों पर दबाव बनता है। ऐसे मौकों पर वरिष्ठ खिलाडिय़ों को इन युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आगे आना चाहिए।