Sports

बेंगलुरू: बेंगलुरू एफसी की टीम भले ही खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन उसके कप्तान सुनील छेत्री को उनके नेतृत्वकौशल और गोल करने की महारत के लिए इंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र का‘ हीरो’ घोषित किया गया। चेन्नईयिन एफसी ने कल रात यहां फाइनल में बेंगलुरू को 3-2 से हराकर दूसरी बार खिताब जीता।
PunjabKesari
छेत्री ने न सिर्फ एफसी पुणे सिटी के खिलाफ सेमीफाइनल में हैट्रिक बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया बल्कि उन्होंने वेनेजुएला के निकोलस लाडिसलाओ फेडो यानि मीकू के साथ मिलकर खतरनाक स्ट्राइकर जोड़ी भी बनाई। छेत्री ने भारतीयों में सर्वाधिक14 गोल किए। वह ओवरआल सूची में गोल्डन बूट विजेता फेरान कोरोमिनास(18 गोल, एफसी गोवा) और अपने साथी मीकू(15) के बाद तीसरे स्थान पर रहे। केरल ब्लास्टर्स के मिजो डिफेंडर लालरूतहारा को आईएसएल का इर्मिजंग प्लेयर चुना गया।