Sports

वडोदरा : भारत में दो टैस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई वैस्टइंडीज की टीम ने भारतीय बोर्ड एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 360 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में खेलने उतरी वैस्टइंडीज टीम ने शुरुआत से ही भारतीय तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। भारतीय गेंदबाज जब शुरुआती विकेट नहीं निकाल पाए तो वैस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रैथवेट और कीरेन पोवेल एक-एक कर खुद ही रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।  वेस्ट इंडीज के लिए ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 78 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 52 और कीरन पावेल 102 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। शाई होप ने 36 और विकेटकीपर शेन डावरिच ने 69 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 65 रन की पारी खेली।  

वैस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सुनील अम्ब्रीश इस दौरान अलग ही मूड में दिखी। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए भारतीय बोर्ड एकादश के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। उन्होंने मात्र 98 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 114 रन ठोके। भारतीय बोर्ड एकादश की तरफ से अवेश खान ने 17 ओवर में 60 रन पर चार विकेट और सौरभ कुमार ने 126 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले कल भारतीय बोर्ड एकादश की पारी में अंकित बावने ने 191 गेंदों पर नाबाद 116 रन में 15 चौके लगाये थे जबकि मयंक अग्रवाल ने 111 गेंदों पर 90 रन की पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। कर्नाटक के 27 वर्षीय मयंक अपना नौवां प्रथम श्रेणी शतक बनाने से मात्र 10 रन से चूक गए थे लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में चयन के रूप में मिल गया है।