Sports

इपोह: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है और फारवर्ड मनदीप सिंह ने भरोसा जताया है कि टीम मजबूत कोरिया या किसी भी अन्य विपक्षी से खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत ने प्रतिष्ठित अजलान कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है जबकि उसका पूल चरण में अभी एक मैच शेष है। टीम शुक्रवार को आखिरी पुल मुकाबले में विश्व की 21वें नंबर की टीम पोलैंड से भिड़ेगी जिसके लिए टीम ने गुरूवार को काफी अभ्यास भी किया। टूर्नामेंट में जबरदस्त फार्म में खेल रहे 24 साल के फारवर्ड मनदीप ने उम्मीद जताई कि भारत अपने शेष दोनों मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।

भारत की निगाहें 2010 के बाद पहली बार सुल्तान अजलान खिताब जीतने पर लगी हैं। मनदीप ने कहा, ‘हम जानते हैं कि फाइनल के लिये हमने क्वालीफाई कर लिया है लेकिन हम आखिरी पूल मैच में भी पूरे जोश के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश अपने आखिरी दोनों मैचों को जीतने की है।’