Sports

नई दिल्ली : सुब्रतो कप अंतररष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र का दबदबा कायम रहा और इसके अंडर-14 लड़कों के वर्ग का खिताबी मुकाबला गत चैंपियन मणिपुर और मिजोरम के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को यहां डॉ अंबेडकर स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर की यूनिक मॉडल अकादमी स्कूल ने अफगानिस्तान के इस्तेकलाल स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ और कोई भी टीम निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक गोल नहीं कर सकी जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। दूसरे सेमीफाइनल में मिजोरम के सैदान सेकेंडरी स्कूल ने असम के बेतकुची हाई स्कूल को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मिजोरम स्कूल की तरफ से नवीन एल रामेंगमाविया ने 25वें और हुनमाविया ने 50वें मिनट में गोल किए जबकि असम की ओर से एकमात्र गोल लुइस सैकिया ने 47वें मिनट में किया। मणिपुर और मिजोरम स्कूल के बीच खिताबी मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा।