Sports

नई दिल्लीः अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जल्दी आउट करने की एक खास योजना बनाई है। एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह साल 2014 के कोहली के उस फुटेज को देखेंगे जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी।

कोहली के खिलाफ बनाई खास योजना
मौजूदा समय में जिस तरह कोहली खेल रहे हैं उसे देखकर हर एक गेंदबाज यही चाहेगा कि उन्हें जल्द ही पवेलियन भेजा जाए क्योंकि अगर वह एक बार क्रीज पर जम जाए तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल है। ब्रॉड ने कहा, ''मैं उन्हें शायद एलबीडब्ल्यू करने से दूर ले जाउंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो वहां पर अच्छा खेलते हैं और एक बार वो अपनी लय में आ जाते हैं तो उनका कनवर्सन रेट शानदार हो जाता है। हम 2014 के उनके फुटेज देखेंगे, जब हमनें उनको वास्तव में रनों की संख्या को सीमित कर दिया था।''

आगे बातचीत करते हुए ब्राॅड कहते हैं, ''विराट ने अपने खेल में बहुत सुधार किया है और उस सीरीज से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। तब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में काफी रन बनाए और उन्होंने भारत में भी हमारे खिलाफ अच्छा खेला। आपको उन्हें उनके पैड से दूर रखना होगा। जो हास्यास्पद तो लगता है, लेकिन ये जोनाथन ट्रॉट की तरह है। लोग कहते थे कि जल्दी से जाओ और उनके पैड पर मारो और फिर 20 गेंदो में वो अंदर लौट आएंगे।''

आपको बता दें कि पिछली बार जब कोहली ने इंग्लैंड का दौरा किया था उस समय वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया था। हालांकि, विराट ने 2014 इंग्लैंड दौरे के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया है और वो आगामी टेस्ट सीरीज में अपने आप को साबित कर सकते हैं।